Skip to main content

ईश्वर,रंग-रूप,प्रेम,मित्र…

 

मैं इसी भय से ही तो ईश्वर को स्वीकारे हूं,जबकि मैं जानती हूं कि दर्शन में जितने तर्क ईश्वर की सिद्धि के लिए है उतने ही उसके असिद्धि के लिए भी है। विज्ञान,मानो न मानने वाले का ही सहायक है और मेरी श्रद्धा! वह कभी भय मुक्त होती है या नहीं, मुझे नहीं पता ठीक ठीक।इसलिए मैं जानती हूं मेरी श्रद्धा में ये मेरे भय, मेरे घबराहट की मिलावट है जो उसको माने है। जबकि यह लिखते वक्त भी मैं डर रहीं हूं कि वह हो और यह पढ़कर कहीं गुस्से में मुझे उन संकटों में पड़ने पर फिर से न निकाले तो, जिनसे उसने कई बार मुझे निकाला है!

 मैं ऐसे ही हमेशा संशय ग्रस्त रहती हूँ।वह कभी भूले से दिखता भी तो नहीं।जैसे प्रेम!कहाँ दिखता है,हम केवल कहते हैं।विभिन्न तरीकों से, व्यक्त करते हैं प्रेम को।तभी तो बार-बार कहने-बताने के बाद भी कहते हैं।मानो शब्द शब्द नहीं होते, सेतु हों। कि एक के हृदय के भावों को दूसरे के हृदय तक पहुचाने वाले मजदूर हों।हम दिखा कहाँ पाते हैं प्रेम को,प्रेम की सच्चाइयों को।कितना प्रेम है,कहाँ दिखा पाते हैं हनुमान जी की तरह सीना चीरकर कि देखो मेरे हृदय में तुम ही तो हो।तभी तो एक दिन प्रेमी कहता है अब मैं तुमको प्रेम नहीं करता,अब तुम मुझे प्यार नहीं करते इसलिए हमे ब्रेकअप कर लेना चाहिए।और फिर हम चल देते हैं कहीं और प्रेम तलाशने।  भला प्रेम होता तो यूं खत्म कैसे हो जाता? वैसे ही कभी ऐसा हो कि मेरी श्रद्धा कह दे कि ईश्वर कहाँ है! वह तो तुम्हारा डर था,जिसके कारण तुम ईश्वर को मान बैठे थे।

श्रद्धा, जैसे पीछे छूट गया कोई मित्र जिसने कभी कहा कि “अब तुममें गुरुपन नहीं,वह तो मेरी भूल थी जो मैं ऐसा समझी थी,दरअसल तुममे एक नागिन बसता है”।तब मुझे लगा एक जहरीले हृदय में सच में प्रेम कैसे रह सकता है! मैं बहुत डर गई थी तब कि मेरी सच्चाई सबको न पता चल जाए! मैने डसा भी तो है बहुतों को।तभी से तो मेरे भीतर काफ्का नहीं रहने लगा!

 या ये भय,ये बेचैनी,घबराहट उस आदिम काल से ही मेरे भीतर तो नहीं समाया जब मेरे गर्भ में आने पर माँ को पता चला होगा और वो ये सोचकर डर गई होगी कि ढलती उम्र में संतान! मानो कोई अपराध हो जैसे!या फिर अंतिम य़ह संतान फिर लड़की न हो!या मेरे पिता ने जब जाना होगा तो डरे होंगे कि ख़र्चे में और बढ़ोतरी!

            मुझे ठीक समय नहीं पता पर ये भी हो सकता है ये डर शायद तब से हो जब बचपन में पहली बार किसी ने मेरे रंगरूप का मज़ाक बनाया था! मैं रोज ही देखती आईने में खुद को, दिन में कई कई बार,पर आईना बस चुपचाप मुझे दिखा सकता था,समझ नहीं दे सकता था ।किसी को भी नही समझा सकता आईना।और मैं उलझी रहती थी दिनभर कि मैं कहाँ से खराब हूं! औरों की तरह मेरे दो कान हैं, मुंह है,चेहरे के सब अंग ठीक से हैं,शरीर में वैसे ही सब अंग हैं जो दूसरों के पास हैं।बाद में पता चला मेरे पास रंग नहीं है,मेरे पास एक बड़ी सी नाक है जिससे हो सकता है कभी मेरी शादी न हो!लम्बाई  थोड़ी सी कम है।उबकाई सी आई थीं मुझे तब दुनिया के सुंदरता की समझ पर! मन हुआ था चिल्ला कर कहूँ मैं तब भी सुंदर हूं,मेरे पास बहुत सुन्दर मन है जो तुम्हारे पास नहीं।जिस- जिस ने मेरा मज़ाक बनाया,उसके पास नहीं है। न सुन्दर मन,न नजर।पर मैं डर गई माँ को देखकर कि कहीं मेरे चिल्लाने से इसकी बदनामी न हो, इसे कोई दिक्कत न हो और मैं चुप रह गई।पर मैं मारे गुस्से से कांपती थी उन दिनों। ये कंपकपाहट तभी से तो नहीं!

फिर एक दिन एक दोस्त ने समझा मेरे मन को और कहा”तुम्हारा मन बहुत सुन्दर है”।फिर एकदिन कहा “मुझे तुमसे नफरत है,तुममें बस वासना भरी पड़ी है”। एक बार किसी एक दूसरे दोस्त ने कहा “तुम्हारी आँखों में खरगोश सी चमक है,एक बच्चा है तुम्हारे अंदर जो तुम्हारी आँखों में दिखता है”।अंतिम झगड़े में मैंने उसीकी बात उसे याद दिलाई पर सब बेकार। शायद मेरे आँखों में रह रहे खरगोश को भकोस लिया था किसी ने या मैंने खुद! तब से मैं अपनी नजरें चुराने लगी हूं सबसे।लेकिन एक बार एक जानने वाले ने पकड़ ही लिया और कहा “तुम कुछ छुपा तो नहीं रहीं हो, तुम्हारी आँखों में उदासी है”। एक बार उसने भी कहा था “तुम्हारी आँखों में बच्चों वाले शरारत है”। मैं हास्टल के दिनों में उसे बहुत परेशान करती थी।

       मैं तब से बहुत डरी रहती हूँ कि कोई मेरी नजरें न पढ़ सके।पर न जाने कैसे प्राग की सड़कों पर बैचैन घूमने वाले काफ्का की आत्मा ने इस भय,बैचेनी,घबराहट को जान लिया,तब से मेरे भीतर काफ्का रहने लगा। 

     नहीं, ये सब झूठ हो सकता है! हो सकता है मेरी इसमे कोई गलती न हो!किसी की कोई गलती न हो! हो सकता है,दुनिया ही घबराहट में बनी हो!कोई ईश्वर हो,जो बना रहा था लाइबनित्ज की समस्त सुंदरताओं की संभावना से भरी दुनिया और अचानक उसे पता चला हो कि यह तो शोपेनहावर की दुनिया बन रहीं है,सभी संभावित दुनिया में सबसे बुरी दुनिया!और मारे डर और घबराहट के उसके हाथ से छूट गई अधूरी सी बनी दुनिया,जिसे तराशना रह गया था।दुःखों की छंटनी रह गई थी। वासनाओं के खरपतवार फेंकने को रह गया।जैसे भक्त ने छोड़ दी आराधना अधूरी,जैसे संगकार तराश न पाया अपनी मूर्ति। जैसे चित्रकार के रंग बिखर गए उसकी कृति पर,जैसे कूची के बाल गए हों बिखर।जैसे नियतियां हावी हो गई हों अपने ही रचयिता पर, जैसे उन्होंने ईश्वर को उसके पद से हटाकर कब्जा कर लिया हो दुनिया पर। जैसे और बहुत कुछ रह गया था कहने को पर,सुनने वाला चला जाए बात अधूरी छोड़कर।जैसे साँपों को पसंद नहीं आया ये भूतल रहने को,और उन्होंने नया ठिकाना बनाया आस्तीनों को …. तब शायद सृष्टि के आदिम काल से ही हो मेरे भीतर एक काफ्का!भयभीत, बेचैन,कंपकपाता हुआ…

मेरे शब्दों को यूँ तो मेरा डर भकोस लेता है कई बार, लेकिन फिर भी लिखती हूँ टूटा- फूटा सा। पर कोई भविष्य नहीं लिखती,न आपबीती।बस वर्तमान जो मुझपर, मेरी देह पर बढ़ई के रन्दे की तरह चल रहा है मन के छालों को छीलती हुई,या गर्म धधकती भट्टी में मेरी स्मृतियों को पकाती हुई,उसे ही लिख रहीं हूं। दुनिया एक दिन इस लिखे को अतीत-वर्तमान-भविष्य कहीं भी रख देगी,वह सत्य ही जान पडेगा किसी का। सत्य ही होगा किसी का…

मेरे भीतर एक काफ्का रहता है…से कुछ अंश।

Comments

Popular posts from this blog

दिसम्बर...

  ( चित्र छत्तीसगढ़ बिलासपुर के गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय से;जहाँ पिछले दिनों कुछ समय बिताने का अवसर मिला; यूँ तो कार्य की व्यस्तता के चलते विश्वविद्यालय परिसर ठीक से घूमना तो संभव न हो सका लेकिन कुछ जगहें बस एक नज़र भर की प्रतीक्षा में होती हैं जो दिल चुरा लेती हैं, जैसे परिसर स्थित यह झील जिसके किनारे सूरज डूब रहा था और इसी के साथ डूब रहे थें बहुतों के दिल भी♥)  एक शे़र सुना था कहीं,'कितने दिलों को तोड़ती है फरवरी!यूँ ही नहीं किसी ने इसके दिन घटाए हैं'!शे़र जिसका भी हो,बात बिलकुल दुरूस्त है।ह्रदय जैसे नाजुक,कोमल,निश्छल अंग को तोड़ने वाले को सजा मिलनी ही चाहिए,चाहे मनुष्य हो या मौसम।  तब ध्यान में आता है दिसम्बर!दिसम्बर जब पूरे वर्ष भर का लेखा-जोखा करना होता है लेकिन दिसम्बर में कुछ ठहरता कहाँ है?दिनों को पंख लग जाते हैं,सूरज के मार्तण्ड रूप को नज़र!सांझे बेवजह उदासी के दुशाले ओढ़ तेजी से निकलती हैं जाने कहाँ के लिए!जाने कौन उसकी प्रतीक्षा में रहता है कि ठीक से अलविदा भी नहीं कह पाता दुपहरिया उसे!जबकि लौटना उसे खाली हाथ ही होता है!वह सुन भी नहीं पाती जाने किसकी पुका

शिक्षक दिवस:2023

विद्यार्थियों के लिए... प्रिय छात्र-छात्राओं, मैं चाहती हूँ कि आप अपने विचारों को लेकर बिल्कुल स्पष्ट रहें।एकदम क्रिस्टल क्लीयर।जीवन में जो कुछ भी करना है और जैसे भी उसे प्राप्त करना है,उसे लेकर मन में कोई द्वन्द्व न हो। अपने निर्णय स्वयं लेने का अभ्यास करें।सफल हों तो स्वयं को धन्यवाद देने के साथ उन सभी को धन्यवाद दीजिये जिन्होंने आपपर प्रश्न उठायें,आप की क्षमताओं पर शंका किया।किंतु जिन्होंने धूलीबराबर सहयोग दिया हो,उसको बदले में खूब स्नेह दीजिएगा। अपने लिये गये निर्णयों में असफलता हाथ लगे तो उसे स्वीकार कीजिये कि मैं असफल हो गया/हो गई।मन में बजाय कुंठा पालने के दुख मनाइएगा और यह दुख ही एकदिन आपको बुद्ध सा उदार और करूणाममयी बनाएगा। किसी बात से निराश,उदास,भयभीत हों तो उदास-निराश-भयभीत हो लीजिएगा।किन्तु एक समय बाद इन बाधाओं को पार कर आगे बढ़ जाइएगा बहते पानी के जैसे।रूककर न अपने व्यक्तित्व को कुंठित करियेगा,न संसार को अवसाद से भरिएगा। कोई गलती हो जाए तो पश्चाताप करिएगा किन्तु फिर उस अपराध बोध से स्वयं को मुक्त कर स्वयं से वायदा कीजिएगा कि पुनः गलती न हो और आगे बढ़ जाइएगा।रोना

पिताजी,राजा और मैं

  तस्वीर में दिख रहे प्राणी का नाम ‘राजा’ है और दिख‌ रहा हाथ स्वयं मेरा।इनकी एक संगिनी थी,नाम ‘रानी’।निवास मेरा गांव और गांव में मेरे घर के सामने का घर इनका डेरा।दोनों जीव का मेरे पिताजी से एक अलग ही लगाव था,जबकि इनके पालक इनकी सुविधा में कोई कमी न रखतें!हम नहीं पकड़ पाते किसी से जुड़ जाने की उस डोर को जो न मालूम कब से एक-दूसरे को बांधे रहती है।समय की अनंत धारा में बहुत कुछ है जिसे हम नहीं जानते;संभवतः यही कारण है कि मेरी दार्शनिक दृष्टि में समय मुझे भ्रम से अधिक कुछ नहीं लगता;अंतर इतना है कि यह भ्रम इतना व्यापक है कि धरती के सभी प्राणी इसके शिकार बन जाते हैं।बहरहाल बात तस्वीर में दिख रहे प्राणी की चल रही है। पिताजी से इनके लगाव का आलम यह था कि अन्य घरवालों के चिढ़ने-गुस्साने से इनको कोई फर्क नहीं पड़ता।जबतक पिताजी न कहें,ये अपने स्थान से हिल नहीं सकते थें।पिताजी के जानवरों से प्रेम के अनेकों किस्सों में एक यह मैंने बचपन से सुन रखा था बाबा से कि जो भी गाय घर में रखी जाती,वह तब तक नहीं खाती जब तक स्वयं पिताजी उनके ख़ाने की व्यवस्था न करतें। राजा अब अकेला जीवन जीता है,उसके साथ अब उसकी सं